चेहरे की आकृति और ज्योतिष
चेहरे के रंग
चेहरे के विषय में कुछ और तथ्य
चेहरे की आकृतियों के विषय
में कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं –
यदि चेहरा भरा हुआ और
मांसल हो तो व्यक्ति प्रसन्नचित्त, हंसमुख, उदार, विचारशील तथा विलासप्रिय होता
है
दुबला-पतला चेहरा
बुद्धिमता तथा अच्छी सूझ-बूझ एवं समझदारी का संकेत देता है, किन्तु ऐसे व्यक्ति की
प्रवृत्ति दयालुता की अपेक्षा क्रूरता की ओर अधिक होती है।
यदि चेहरा गोल हो तो
मनुष्य सरल बुद्धि वाला होता है और उसका चरित्र अधिक विश्वसनीय नहीं होता।
यदि चेहरा लम्बा और पतला
हो तो ऐसा मनुष्य बातचीत में धृष्ट एवं उद्दण्ड तथा अपने कार्यों में आवश्यकता से
अधिक दुस्साहस का परिचय देने वाला होता है।
चौड़ा और मोटा चेहरा बताता
है कि मनुष्य विदूषक स्वभाव का हंसी-मजाक करने वाला तथा शेखीखोर है। वह छोटी
से छोटी बात का वर्णन बहुत बढ़ा चढ़ाकर करता है।
यदि चेहरे का ऊपरी भाग
निम्न भाग की अपेक्षा अधिक चौड़ा हो तो यह बुद्धिमानी का संकेत देता है।
यदि चेहरे का निम्न भाग ऊपर
के भाग की अपेक्षा चौड़ा हो तो ऐसे मनुष्य में पशुओं के लक्षणों की प्रधानता होती
है।
एक टिप्पणी भेजें