ग्रहानुसार बारह राशियों का शुभाशुभ फल विचार  जनवरी 2020 

अपने नाम के अक्षर के अनुसार जानिये राशि फल विचार 

राशियों का शुभाशुभ फल विचार
rashifal

मेष राशि - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अजनवरी सन् 2020 ईस्वी

 यह मास सामान्य रूप से आपके लिए सुख – समृद्धिकारक रहेगा । आपके इस मास संघर्ष के साथ कार्य करने के योग हैं। पेट सम्बन्धित बिमारी हो सकती है इसलिए भोजन का ध्यान रखें।

वृष राशि  – ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो,जनवरी सन् 2020 ईस्वी

मास के शुरू में संघर्ष करना पड़ेगा तथा मास के अन्त में परिस्थितियां  सही रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें । खान – पान का विशेष ध्यान रखें। लम्बी दूरी की यात्रा में सावधानी रखें।जल्दबाजी मे कोई काम ना करें। कार्य को सोच - समझकर करें।

मिथुन राशि  – क, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हजनवरी सन् 2020 ईस्वी

यह मास मिथुन राशि वालों के लिए संघर्षशील रहेगा। शारीरिक कमजोरी तथा थकान की शिकायत रहेगी। आर्थिक मामलों जैसे पैसों के लेन-देन मे सोच – समझकर कार्य करें। अपने धैर्य को बनाए रखें तभी यह मास उत्तम रहेगा ।

कर्क राशि – ही , हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डोजनवरी सन् 2020 ईस्वी

यह मास कर्क राशि जातकों के लिए संघर्षमय रहेगा। परिवार मे वाद-विवाद हो सकता है इससे बचें। व्यवसाय में परिवर्तन का योग है । लम्बी यात्रा का योग है । इस मास सोच – समझकर अपनी परिस्थिति के अनुसार कार्य करें। किसी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें। 

सिंह राशि  -मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टेजनवरी 2020 ईस्वी

इस मास शीघ्रता में कोई निर्णय ना लें आपको नुकसान हो सकता है । परिवार का विशेष  सहयोग मिलेगा। मांगलिक कार्यों मे खर्चा होगा । अगर आप व्यवसाय करतें हैं तो उतार-चढ़ाव से लाभ होगा। 

कन्या राशि – टो, पा, पी, पू ष, ण, ठ, पे, पोजनवरी सन् 2020 ईस्वी

आर्थिक मामलों में सामान्य प्रगति का योग बन रहा है। अगर आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो इन लोगों को अपनी कार्य शैली में थोड़ा परिवर्तन करना होगा तभी लाभ की स्थिति बनेगी । धार्मिक कार्यो में खर्च करना होगा। 

तुला राशि – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू , ते ।जनवरी सन् 2020 ईस्वी

इस मास आपका व्यापार मध्यम रहेगा। लाभ कम रहेगा लेकिन आप सन्तुष्ट रहेगें। नयी नीति बनाकर लाभ  उठायें। खाने -पीने पर नियंत्रण रखें। भाईयों  से तर्क – वितर्क ना करें। धार्मिक कार्यों  में मन लगाए  पूजा – पाठ करें। 

वृश्चिक राशि – तो, ना, नी, नू, ने, नो, पा, पी, पू।जनवरी सन् 2020 ईस्वी

इस मास आपको लेनदारों को पैसा चुकाना पड़ेगा । आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । कारोबार पर कुछ असर पड़ेगा । मन में कुछ चिन्ताऐ रहेंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खान-पान का ध्यान रखें।

धनु राशि – ये, यो, भा, भी, भू, घा, फा, ढ़ा, भे।जनवरी सन् 2020 ईस्वी

कारोबार करने वालों के लिए यह मास अच्छा है परन्तु मास के मध्य मे किसी  कारण से तनाव बढ़ेगा । मन को काबू में रखें। वाद-विवाद से बचें। नौकरी करने वालों का स्थानांतरण हो सकता है ।

मकर राशि – भो, ज, जी, जू , जे, जो, ख, खी, खी, खू, खे, खो, ग, गी।जनवरी सन् 2020 ईस्वी

इस मास मकान, वाहन सुख में वृद्धि होगी,  कारोबार भी उत्तम रहेगा । आपके शत्रु भी कमजोर होगें , आप इस समय का लाभ उठा सकते हो । उच्चाधिकारियों से  सम्पर्क बढेगें।

कुम्भ राशि – गू ,गे, गो, स, सी, सू, से, सो, दा।जनवरी सन् 2020  ईस्वी

मौसमी बीमारी से शारीरिक कष्ट होगा इसलिए ध्यान देना जरूरी है। कारोबार उत्तम रहेगा । रूका हुआ धन वापस आने के योग है। प्रशासनिक अधिकारियों  से सहयोग मिलेगा । मन में  उत्साह बना रहेगा ।

मीन राशि - दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची।जनवरी सन् 2020 ईस्वी

यह मास आपके लिए संघर्षमय रहेगा। परिवार में मतभेद उभर सकते हैं अतः आपसी वाद-विवाद से बचें। व्यवसाय में परिवर्तन का योग है । लघु यात्रा करनी होगी,  सोच- समझकर परिस्थिति के अनुसार यात्रा करें। 

Post a Comment

और नया पुराने